अगले कुछ घंटो में इन जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: June 5, 2024
MP Weather Update

राज्य में जलवायु परिवर्तन लगातार हो रहा है। प्रदेश में मानसून के लिए अनुकूल स्थिति देखी जा रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी गई है। इस बीच, प्रशासन ने नागरिकों से तूफान के मद्देनजर उचित सावधानी बरतने की अपील की है।

‘इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट’

मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को भोपाल, रायसेन, जबलपुर, कटनी, राजगढ़, सिवनी, छिंदवाड़ा, सीहोर, विदिशा, नरसिंहपुर, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल के कई हिस्सों में बारिश होगी। इन जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी सम्भावना है।

‘मानसून का आगमन’

केरल में 30 मई को मानसून आ चुका है। आने वाले दिनों में मानसून मध्य प्रदेश में भी प्रवेश करेगा। केरल में एक दिन पहले पहुंचने के बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके तय समय पर प्रदेश में पहुंचने की उम्मीद है।

‘भोपाल-इंदौर में तेज बारिश देखने को मिली’

मानसून के आगमन से पहले एमपी में प्री-मानसून एक्टिविटी देखने को मिल रही है। सोमवार को इंदौर और भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली। दरअसल, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में भी सिस्टम सक्रिय होते दिख रहे हैं। इन सबका सीधा असर मध्य प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है।