अगले कुछ घंटो में इन जिलों में धूल भरी आंधी-गरज के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj Chouhan
Published:

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आज से मध्य प्रदेश में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। भोपाल, इंदौर और उपनगरों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। भपोल में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। ऐसे में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

‘कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट’

मौसम विभाग ने शनिवार को अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने राज्य के बड़वानी, इंदौर, बैतूल, उज्जैन, देवास, खरगोन, खंडवा, धार, झाबुआ और अलीराजपुर समेत कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश की ऊपरी हवा में एक चक्रवात बना हुआ है। राजस्थान में भी एक चक्रवात बना हुआ है, जिसके कारण अरब सागर से नमी आ रही है। नमी के कारण बादलों की आवाजाही देखी जा रही है। जिसके परिणामस्वरूप, बड़वानी, खरगोन, धार, खंडवा, इंदौर, देवास, बैतूल और आसपास के स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

‘इन जिलों में लू का अलर्ट’

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। हमने इसके लिए 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को ग्वालियर, रीवा, दतिया, भिंड, सीधी, मऊगंज, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में लू चलने की संभावना है।