अगले कुछ घंटो में इन जिलों में आंधी-बिजली चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: June 4, 2024

राज्य में आज लोकसभा चुनाव की गिनती जारी है। इस बार की मतगणना में वोटों की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज राज्य के कई हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जिलों को येलो बारिश का अलर्ट दिया गया है तो कुछ जिलों को ऑरेंज बारिश का अलर्ट दिया गया है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक राज्य में अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में 4 से 6 जून तक गरज के साथ बिजली चमकने और अलग-अलग स्थानों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

‘टॉप 10 सबसे गर्म शहर’

सोमवार को भोपाल, उज्जैन, इंदौर, धार और बैतूल समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा खजुराहो, दमोह, नौगांव, शिवपुरी, सागर, ग्वालियर, रीवा और गुना समेत कई शहर टॉप 10 सबसे गर्म शहरों में शामिल रहे।

‘इन जिलों में बारिश का अलर्ट’

वहीं भोपाल, जबलपुर, अशोकनगर, आगर-मालवा, ग्वालियर, श्योपुरकलां, अलीराजपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, देवास, हरदा, खंडवा, विदिशा, शाजापुर, सीहोर, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, सागर, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर जिलों में बारिश की संभावना है और यलो अलर्ट जारी किया गया है।