राज्य के अधिकांश जिलों में मंगलवार को तापमान में गिरावट देखी गई। अगले कुछ दिनों तक राज्य के भोपाल और खरगोन में अलग-अलग स्थानों पर तूफानी हवाएं और बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले तीन दिनों यानी 7, 8 और 9 मई को प्रदेश के अधिकांश जिलों में अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़:
साथ ही, मौसम विभाग ने हरदा, दमोह, ग्वालोयर, खंडवा, अशोकनगर, मंदसौर समेत कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में तूफानी हवाएं, गरज-चमक और बिजली गिरने और ओले गिरने का अनुमान है। इसके चलते कुछ जिलों को येलो अलर्ट दिया गया है।
![अगले कुछ घंटो में इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/11/ghamasan-18135843.jpeg)
मौसम विभाग के मुताबिक, नीमच, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, धार, बड़वानी, में हीट वेव का असर रहेगा। साथ ही, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट:
मध्य प्रदेश में आज से 11 मई तक अगले पांच दिनों तक गरज और आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, वहीं कई इलाकों में लू का भी अलर्ट जारी किया गया है।