प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 12 घंटो में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: May 3, 2024

अप्रैल के महीने में तापमान में भारी बढ़ोतरी हुई, अब मई की शुरुआत से ही भीषण गर्मी शुरू हो गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि मई के पहले सप्ताह के दौरान पूरे राज्य में लू चलने की संभावना है। आईएमडी का अनुमान है कि मई नागरिकों के लिए गर्म महीना होगा। मौसम विभाग ने भी बढ़ती गर्मी से सावधान रहने की अपील की है।

प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़:

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक दमोह, खरगोन और दक्षिण प्रदेश में कुछ जगहों पर लू चलेगी। खंडवा क्षेत्र में गर्म और उमस भरा मौसम बना रहेगा। भोपाल शहर और उपनगरों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। भोपाल में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

इस क्षेत्र में बारिश की संभावना:

ग्वालियर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान फिलहाल सामान्य है और सामान्य गर्मी बनी रहेगी। मई के पहले हफ्ते में भी भोपाल और इंदौर शहर को असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग की ओर से लू का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि नर्मदापुरम और उत्तरी इलाकों में कुछ अलग-अलग जगहों पर बारिश की बौछारें देखने को मिलेंगी।