अगले कुछ घंटो में इन जिलों में तूफान-बिजली चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

मॉनसून अब धीरे-धीरे पूरे देश में पहुंच चुका है और पंजाब से लेकर मणिपुर तक बारिश की फुहारें देखने को मिल रही हैं। इधर, मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात तक बारिश ने भारी उपस्थिति दर्ज कराई है और तटीय इलाकों में भी बारिश की संतोषजनक उपस्थिति देखी जा रही है। इस समय घाटों सहित राज्य के उत्तरी बेल्ट में बारिश की अनुकूल परिस्थितियां देखी जा रही हैं। जिसके कारण अगले 24 घंटों में बारिश में बढ़ोतरी होगी।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, राज्य में इस समय लगातार मानसूनी बारिश हो रही है। इस बीच, अगले 24 घंटों में भले ही बारिश की तीव्रता बढ़ेगी, लेकिन उसके बाद बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी, अगले कुछ दिनों में हमें बारिश और धूप का खेल देखने को मिलेगा।

‘इन जिलों में बारिश का अलर्ट’

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में पंढुर्ना, नर्मदापुरम, सिवनी, खंडवा, बैतूल, इंदौर, मऊगंज, बालाघाट, सीधी और सिंगरौली में गरज के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है। राजगढ़, विदिशा, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, पचमढ़ी और भोपाल में हल्की बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

‘कुछ जिलों में हल्की बारिश की सम्भावना’

सागर, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, दमोह, हरदा, देवास, छिंदवाड़ा, जबलपुर में भेड़ाघाट, पन्ना, उमरिया, आगर-मालवा, बड़वानी, मंडला, डिंडोरी, कटनी, छतरपुर, रतलाम, शहडोल, रीवा और अनूपपुर में दोपहर में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।