अगले 24 घंटो में प्रदेश के इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 17, 2024

प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश तो कहीं आंधी-तूफान देखने को मिल रहे है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण शनिवार से तापमान में कमी आने का अनुमान है।

इसके साथ ही मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा में बारिश के साथ ओले भी गिरने की आशंका जताई गई हैं। इसके साथ-साथ नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। राज्य में मौसम में बदलाव अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी का असर है। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन संभाग में हल्के बादल छाए हुए रहेंगे।

प्रदेश में मौसम का हाल:

फिलहाल प्रदेश में बारिश और आंधी-तूफान का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की आशंका है। बता दें कि राज्य में मौसम में बदलाव अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी का असर है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश में अभी 4 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा, जिससे प्रदेशवासियों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही जबलपुर समेत पूर्वी हिस्से के 26 जिले प्रभावित होंगे। प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदला नज़र आएगा।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

प्रदेश में गर्मी के मौसम का आगमन हो चूका है। मगर, अभी भी कई जिलों में बारिश के आसार है। नए सिस्टम की सक्रियता का असर जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में ज्यादा होगा, जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन संभाग में हल्के बादल छा सकते हैं। सिस्टम से पहले शुक्रवार तक प्रदेश में गर्मी का असर था।

दक्षिण-पूर्वी हवाएँ भी बंगाल की खाड़ी से मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में नमी ला रही हैं। इसके कारण बारिश, ओलावृष्टि और तेज तूफान आ सकता है। जबलपुर संभाग के सभी जिलों में ओलावृष्टि और बारिश होगी। पूर्वी हिस्से में मौसम बदला रहेगा।