अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 12, 2023

MP Weather : प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ के साथ भूस्खलन जैसा खतरा बना हुआ हैं। नई मौसम प्रणाली के सक्रिय होने और मानसून की एक्टिवनेस बढ़ने के चलते प्रदेश में अगले दो दिन भारी बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। आज बुधवार को श्योपुर में भारी बारिश तो ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के 23 जिलों में मूसलाधार वर्षा हो सकती है। यहां 2.5 इंच से अधिक पानी गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है। वही इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में धुआंधार वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है।

आज इन जिलों में धुआंधार बरसात का अलर्ट

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम नमी का क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर पूर्व की तरफ बढ़ेगा और ट्रफ रेखा सक्रिय होगी, जिसके फलस्वरूप बरसात का सिलसिला प्रारंभ होगा। श्योपुरकलां में भारी बरसात और विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मामूली वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी है।

एक साथ कई मौसम प्रणालियां एक्टिव

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा में राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी भाग में कम नमी का क्षेत्र बना हुआ है। यहीं से कोटा, गुना, सतना, डाल्टनगंज, बांकुरा से पूर्व दिशा की ओर होते हुए मणिपुर तक मानसून की अक्षीय रेखा भी पहुंच रही है। इसके अतिरिक्त गुजरात तट से केरल तट तक अपतटीय द्रोणिका भी बनी हुई है। इन मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से हवाओं के साथ दबाव आ रही है। इसके चलते मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में वर्षा हो रही है। अगले 24 घंटे के बीच भी जबलपुर ग्वालियर-चंबल संभाग में अनेक जगहों पर जहां सामान्य से भारी वर्षा होने की आशंका जाती गई है वहीं श्योपुर, शिवपुरी, गुना एवं अशोकनगर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

जानें अब तक का MP में बरसात का दर्ज

अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD भोपाल के मुताबिक, प्रदेश में 1 जून से 10 जुलाई तक हल्की से 13% ज्यादा बारिश हुई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 18% ज्यादा बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी प्रदेश में औसत से 8% ज्यादा बारिश हुई है। पूरे मध्य प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक मध्यम से जोरदार वर्षा जारी रहने की आशा जताई गई है। मानसून की दोनों शाखाओं के एक्टिव हो जाने से ग्वालियर, उज्जैन, चंबल और सागर संभाग में मानसून की हलचल बढ़ेंगी। वहीं इसका प्रभाव जबलपुर शहडोल संभाग के भागों पर भी दिखेगा। बाकी कुछ भागों में छिटपुट बारिश होती रहेगी।