हैदराबाद की कंपनी से प्रदेश को जल्द मिलेंगे 12000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन : CM शिवराज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 17, 2021
cm shivraj

कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव से मध्यप्रदेश में रेमडिसिवर इंजेक्शन की कमी सामने आई है, प्रदेश का हर जिला इंजेक्शन की कमी का सामना कर रहा है.


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रेमडिसिवर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए हैदराबाद की hetero drug ltd कंपनी से इन्जेक्शान की सप्लाई के संबंध मे चर्चा की है

सीएम शिवराज से चर्चा के बाद Hetero कंपनी मध्यप्रदेश को 12000 रेमडेसेविर इंजेक्शन देगी, कल हैदराबाद से कल 2000 इंजेक्शन आएंगे और कंपनी से 12000 इंजेक्शन मिलेंगे.