सपा ने खजुराहो से बदला अपना उम्मीदवार, मनोज यादव का टिकट काटकर मीरा दीपक यादव को बनाया प्रत्याशी

Deepak Meena
Published:

भोपाल : लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है, इतना ही नहीं लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि, समाजवादी पार्टी ने खजुराहो सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ दिनों पहले आई लिस्ट में पार्टी ने मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया था।

लेकिन अब उनका टिकट काटकर पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को टिकट दिया है। अब पार्टी के इस बदलाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने मीरा यादव चुनाव लड़ेंगी। समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव को मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है।

सपा ने खजुराहो से बदला अपना उम्मीदवार, मनोज यादव का टिकट काटकर मीरा दीपक यादव को बनाया प्रत्याशी

दूसरी बार हुआ है जब मनोज यादव का टिकट कटा है। इससे पहले 2023 विधानसभा चुनाव में बिजावर से टिकट देने के बाद समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव का टिकट काटा था।