सतना को सीएम मोहन यादव की बड़ी सौगात, 100 एकड़ में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 28, 2025

मध्यप्रदेश में एक और विशाल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जाएगा, जो सतना में स्थित होगा। इस योजना की घोषणा शनिवार को सतना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की। विंध्य व्यापार मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सतना विंध्य क्षेत्र में व्यापार का प्रमुख केंद्र बन गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल में विंध्य क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाया है। इसके तहत सतना विमानतल की एयरस्ट्रिप को बढ़ाकर 1800 मीटर किया जा रहा है, जिससे यहां बड़े जेट विमान भी लैंड कर सकेंगे।

चित्रकूट धाम और शारदा माता मंदिर का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इन धार्मिक स्थलों के कारण सतना क्षेत्र धार्मिक पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेली सेवा की शुरुआत की है। आवश्यक स्थिति में मदद के लिए पीएमश्री एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा, नए साल में प्रदेशवासियों को सरकारी बस सेवा का लाभ भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों में राज्य का बजट दोगुना कर लगभग 7 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया जा रहा है। होटल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 30 प्रतिशत की सब्सिडी का प्रावधान भी किया है।

सतना में औद्योगिक विकास के लिए नया इंडस्ट्रियल पार्क

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सतना में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए नए इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण की घोषणा की। यह पार्क 100 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने विंध्य व्यापार मेले के आयोजन के लिए विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स को 8 एकड़ जमीन देने की भी घोषणा की। इसके अलावा, सतना में व्यापारिक गतिविधियों और सांस्कृतिक सम्मेलनों के आयोजन हेतु पीपीपी मोड पर गीता भवन बनाए जाने की योजना की घोषणा की गई।

जीएसटी कलेक्शन में अग्रणी जिला

कार्यक्रम के दौरान सतना सांसद गणेश सिंह ने बताया कि विंध्य क्षेत्र में सतना जीएसटी संग्रह के मामले में अग्रणी जिला है। उन्होंने कहा कि सतना में रोजगार और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई सेक्टर की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित करने की आवश्यकता है।