मध्यप्रदेश में नहीं थम रहे सड़क हादसे! बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, मची चीख पुकार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 22, 2024

शहडोल : मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है, जहां बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 15 से अधिक बाराती घायल हो गए।

यह हादसा सिंहपुर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले पथखई घाट पर हुआ। बताया जा रहा है कि बरातियों से भरी बस डिंडौरी जिले के गोपालपुर से लौट रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई से नीचे गिर गई, जिससे बारातियों में चीख-पुकार मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल-100 और अन्य वाहनों की मदद से घायलों को सिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई से निकलवाकर जब्ति में ले लिया है।