MP

हरदा में रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ खत्म, 11 की मौत और 184 लोगों का हुआ रेस्क्यू, कमिश्नर ने दी जानकारी

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 7, 2024

हरदा में हुए भीषण हादसे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि मलबे को हटाने और लोगों की तलाश का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है। नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है। 184 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ उन्होंने एक महिला की शिनाख्त ना होने पर कहा कि एक महिला मिसिंग रिपोर्ट हुई है। वहीं 11 में से एक डेड बॉडी ऐसी महिला की है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका है कि वो उसी की हो सकती है।

सीएम मोहन यादव पहुंचे हरदा:
हरदा में रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ खत्म, 11 की मौत और 184 लोगों का हुआ रेस्क्यू, कमिश्नर ने दी जानकारी

इसी दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव भी हरदा पहुँच चुके है। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर पटाखा फैक्ट्री मामलें में घायल हुए लोगों का हाल जाना और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरदा मामले में ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग उसे याद रखेंगे।