मध्यप्रदेश में सक्रिय मजबूत मानसूनी प्रणाली के कारण लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। तेज बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए 20 जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबलपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन और नरसिंहपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल, इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा का सिलसिला बना रह सकता है।
आने वाले दो दिन और बढ़ेगा मौसम का कहर
अगले दो दिनों में मौसम प्रणाली और अधिक प्रभावशाली होने की संभावना है, जिससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भी तेज बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि फिलहाल प्रदेश पर तीन ट्रफ लाइनों का प्रभाव है। साथ ही, कम दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) की सक्रियता भी देखी जा रही है, जिसके चलते प्रदेश में लगातार वर्षा का सिलसिला बना हुआ है।
अगले तीन दिन भीगेगा प्रदेश
11 जुलाई को जबलपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल और नर्मदापुरम जिलों में अति भारी वर्षा के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन और नरसिंहपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।
12 जुलाई को जबलपुर, दमोह, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, हरदा, बैतूल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, उमरिया, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज में भी भारी बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी वर्षा की संभावना बनी हुई है।
13 जुलाई को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा, हरदा और देवास जिलों में अति भारी वर्षा की आशंका के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, दतिया, दमोह, सिवनी और बालाघाट जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी के तहत यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।