स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा! पुलिस ने आपत्तिजनक हालात में पकड़े 1 दर्जन से ज्यादा युवक-युवती

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 16, 2023
MP News

MP News: मध्यप्रदेश में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में पुलिस प्रशासन द्वारा बहुत से स्पा सेंटर में छापेमारी करते हुए उन्हें बंद करवाया है। हाल ही में एक मामला शहडोल जिले से सामने आया है, जहां पुलिस को शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस द्वारा दबिश दी गई और दो स्पा सेंटर से 2 दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में व्यापार की शिकायत मिली थी जिसके बाद पुलिस ने रेड मरते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, वहीं स्थानीय पुलिस के मुताबिक इन स्पा सेंटर में नागालैंड सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों से युवतियां आती है और मसाज का काम किया जाता है। ऐसे में शिकायत के बाद पुलिस ने रेड मारी और आपत्तिजनक हालात में दो दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियों को पकड़ा है।

Also Read: IMD Alert: अगले 24 घंटों में गरज चमक के साथ इन 10 जिलों में होगी भारी वर्षा, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं इस पूरी कार्रवाई को लेकर डीएसपी (महिला थाना) अंकिता सुलिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि जब सूचना के आधार पर इन दोनों स्पा सेंटर पर रेड मारी गई तो युवक-युक्तियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। जानकारी के अनुसार इस रेट में 26 युवक-युवतियों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है बता दें कि, रेड पुलिस ने जिला मुख्यालय में कॉफी हाउस के ऊपर और छाबड़िया माल में संचालित होने वाले स्पा सेंटर पर मारी थी।

गौरतलब है कि लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद पुलिस द्वारा शहडोल जिला मुख्यालय के पांडव नगर और बुढार रोड़ स्थित स्पा सेंटर पर रेड मारते हुए 12 युवक और 14 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है सभी से पूछताछ की जा रही है जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें पुलिस द्वारा ट्रेड मारते हुए बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था।