IMD Alert: पुरे देश भर में पिछले कुछ सप्ताह से निरंतर जला देने वाली भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई राज्यों में दिन से लेकर रात्रि तक जनता को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों के लिए काफी ज्यादा दिक्कतें भी बढ़ रही है।वहीं मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार देश के तमाम क्षेत्रों में टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। वहीं विभाग के मुताबिक मंगलवार को देश के अधिकांश स्थानों में वर्षा अंदेशा जताया गया है।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले कुछ दिन भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। दरअसल मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही कुछ जगह हल्की बारिश का भी अनुमान है। वहीं कुछ राज्यों में भारी बारिश की भी संभावना है, जिससे अगले कुछ दिन राहत भरे रह सकते हैं।
Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार (16 मई) को दिल्ली के कई क्षेत्रों और आस पड़ोस के इलाकों में 40-50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले कुछ दिन तेज वर्षा का अनुमान है। विशेषकर असम और मेघालय में मेघ जमकर बरस सकते हैं। इनके अतिरिक्त बांकुरा, जमशेदपुर और मिदनापुर में भी मामूली बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में बिजली कड़क सकती है। 19 मई से मौसम में बदलाव के कम ही आसार हैं और उसके बाद लोगों को गर्मी का प्रचंड वार झेलना पड़ेगा।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 15, 2023
इसके अतिरिक्त दिल्ली में मंगलवार 16 मई को ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम टेंपरेचर 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अधिक से अधिक टेंपरेचर 46 डिग्री के आस पास पहुंच गया। इसके अतिरिक्त राज्य के भरतपुर, बीकानेर दौसा जैसलमेर, नागौर, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आस पड़ोस के इलाकों में 16 मई को आंधी और बारिश की उम्मीद है।
बारिश होने की है आशंका
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत छिटपुट गरज और चमक के साथ बारिश होने की आशंका जाहिर की है। इसके अतिरिक्त राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर प्रदेश में भी वर्षा का अनुमान जारी किया गया हैं। राज्य के नंदगांव, बरसाना, राया, मथुरा , पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपूतली, और आस पड़ोस के क्षेत्रों में मामूली बारिश हो सकती है।
हीटवेव के लिए जारी किया है अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी सोमवार 15 मई को बताया कि अगले 24 घंटों के बीच ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर में आहिस्ता-आहिस्ता 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की भी आशंका जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर और बोलांगीर जिलों में कुछ जगहों पर हीटवेव के लिए अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र में भी मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकांश जगहों का टेंपरेचर 42 डिग्री सेलिस्यस तक पहुंच चुका है।