उज्जैन और देवास में पीठासीन अधिकारीयों को किया गया निलंबित, मतदान केंद्र के अंदर लापरवाही का आरोप

उज्जैन के वार्ड-37 के बूथ की पीठासीन अधिकारी आरती को कलेक्टर द्वारा हटा दिया है। पीठासीन पर अधिकारी पर आरोप लगायआ गया था कि वह मतदाताओं से एक पार्टी के लिए वोट करने की अपील कर रही थी। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा पीठासीन अधिकारी की शिकायत की गयी। और इसके विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद कलेक्टर ने मौजूदा हालत को भांपते हुए कार्यवाही की और पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें हटा दिया गया।

वही देवास में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एम्ब्रोसिया स्कूल में मतदान क्रमांक 263 के पीठासीन अधिकारी यूनुस खान पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया। जिसके बाद तहसीलदार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया।

लोकसभा चुनाव

आज लोकसभा चुनाव का चौथा चरण जारी है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ ही मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर मतदान समाप्त हो जायेगा। मध्य प्रदेश में 8 सीटों पर मतदान जारी है। मध्यप्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 48.52 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी है।