MP Amrit Station : मध्य प्रदेश को एक बार फिर से पीएम मोदी ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 103 रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। जिसमें मध्य प्रदेश के 6 प्रमुख रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
देश भर के 103 अमृत रेलवे स्टेशन का लोकार्पण

बता दे की नर्मदा पुरम के अलावा कटनी साउथ,, शाजापुर, सिवनी और ओरछा सहित श्री धाम में छह प्रमुख रेलवे स्टेशन की सौगात पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता को दिया।इस कार्यक्रम में राजस्थान के बीकानेर से भी वर्चुअल कनेक्शन किया गया है जबकि देश भर के 103 अमृत रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी किया गया है।
मध्य प्रदेश के स्टेशन अब सुविधा से युक्त हैं। सीएम मोहन यादव भी इस दौरान कार्यक्रम में नर्मदा पुरम से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि यह बदलते दौर का भारत है। भोपाल के भेल में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच भी बनाए जाएंगे। मध्य प्रदेश के इन 6 अमृत स्टेशन पर कुल 86 करोड रुपए की लागत से विकास कार्य किया गया है। जिसमें हाई मास्ट लाइटनिंग के अलावा आधुनिक वेटिंग रूम, बेहतर टिकट काउंटर और स्वच्छ टॉयलेट के अलावा दिव्यांग को लिए रैंप जैसी विशेष सुविधा की शामिल किया गया है।
इतना ही नहीं यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडिकेशन सिस्टम और डिजिटल सूचना डिस्प्ले के अलावा शेल्टर भी लगाए गए हैं। मध्य प्रदेश की लोक कला संस्कृति और परंपराओं की झलक बिहार रेलवे स्टेशन में पर देखने को मिलेगी। हर स्टेशन पर इसकी सजावट की गई है। जिससे यात्रियों को इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत का भी अनुभव मिलता रहेगा और इसके साथ ही यहां के सांस्कृतिक विरासत को भी समझ सकेंगे।
यहाँ खर्च हुए इतने करोड़
जिन 6 रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है, उसमें शाजापुर सिवनी ओरछा के अलावा कटनी साउथ, श्री धाम और नर्मदा पुरम शामिल है। वही जानकारी के मुताबिक नर्मदा पुरम के लिए 26 करोड रुपए की लागत से ओवर ब्रिज स्टेशन, भव्य प्रवेश द्वार, Waiting Hallऔर मॉडर्न टिकट काउंटर सहित शौचालय की व्यवस्था की गई है।
श्रीधाम रेलवे स्टेशन के लिए 24 करोड रुपए की लागत से एलइडी डिस्पले बोर्ड, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांग के लिए रैंप और पार्किंग और ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सिवनी स्टेशन को 14.46 करोड रुपए की लागत से सरकुलेशन क्षेत्र का विस्तार करने के साथ ही पार्किंग लिफ्ट और एक्सीलेटर, एयर कंडीशनर वेटिंग हॉल, भुवनेश्वर मॉडल पर आधारित शौचालय का निर्माण किया गया।
कटनी साउथ रेलवे स्टेशन को 12.8 करोड़ से पुनर विकसित किया गया है। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को 13 करोड़ की लागत से एलईडी, दिव्यांग के लिए विशेष सुविधाएं, VIP वेटिंग हॉल और सेकंड क्लास वेटिंग हॉल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ओरछा रेलवे स्टेशन को 6.5 करोड रुपए से राम राजा की थीम पर डिजाइन किया गया है। इसमें टिकट काउंटर के अलावा एटीवीएम, 3 मीटर चौड़ा एफओवी और सर्कुलेशन एरिया का विस्तार किया गया है।