PM मोदी आज वर्चुअली करेंगे ग्वालियर समेत 16 एयरपोर्ट का लोकार्पण-शिलान्यास, प्रदेश के राजयपाल और सीएम भी होंगे शामिल

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 10, 2024

आज रविवार के दिन मध्यप्रदेश वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कई सौगात मिलेगी। आज यानी 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल 16 एयरपोर्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। इन 16 एयरपोर्ट में ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया और जबलपुर के डुमना एयर टर्मिनल भी शामिल है।

‘राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव भी होंगे शामिल’

यह कार्यक्रम कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। बता दें कि ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर लोकार्पण कार्यक्रम के समय राज्य के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे।

‘ग्वालियर के इतिहास में यह एयर टर्मिनल नया अध्याय साबित होगा’

आज के कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के इतिहास में यह एयर टर्मिनल नए अध्याय के रूप में जुड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयर टर्मिनल के निर्माण से ग्वालियर के विकास के लिए नए दरवाजे खुलेंगे। इसके साथ ही ग्वालियर के एयरपोर्ट परिसर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। ग्वालियर जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा।