बागियों पर भड़के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कहा – जो हमें धोखा देकर गए उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 3, 2024

नर्मदापुरम : लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों अपनी कमर कस ली है, आए बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता प्रचार-प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच आज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नर्मदापुरम पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर जमकर हमला बोला।


पटवारी ने कहा जिन्होंने कांग्रेस से सबकुछ लिया फिर भी हमें धोखा और गालियां दी अपमानित किया, उनके लिए जब्त तक मैं कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष रहूंगा दरवाजे हमेशा के लिए बंद रहेंगे। पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आप पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हो प्रदेश की हर विधानसभा में रहने वाले व्यक्ति आपके है, तो अगर वह छिंदवाड़ा का भी हो तो उसकी समस्या को सुनकर आपको ही दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

पटवारी ने मंच से कहा कल छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक व्यक्ति ने आवेदन दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तुम्हारा काम क्यो करूं, क्योंकि न यहां सांसद हमारा न विधायक इस तरह के बयान देना मुख्यमंत्री को शोभा नही देता है।