सौर ऊर्जा आधारित व्यावसाय लगाने वाले युवाओं को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

Akanksha
Published on:

इंदौर: इंदौर और उज्जैन संभागों के सौर ऊर्जा आधारित व्यवसाय उद्यम लगाने के इच्छुक युवाओं के लिए 5 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सोमवार, 27 जुलाई से शुरू हो रहा है। उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उज्जैन और इन्दौर संभाग के 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा भाग ले सकतें है। पंजीयन प्रक्रिया व अधिक जानकारी के लिए सेडमैप के प्रशिक्षक नीता पन्त से मो. 8839473425 पर संपर्क किया जा सकता है।

पंत ने बताया कि सौर ऊर्जा आधारित व्यवसाय उद्यम सबसे अधिक संभावनाओं वाले क्षेत्रों में से एक हैं। बढती विद्युत दरें और विद्युत संकट के कारण कृषि, औद्योगिक इकाईयों, घरेलु उपभोग वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों की मांग आने वाले समय में लगातार बढेगी। इसी कारण इस क्षेत्रों में औद्योगिक व व्यवसायिक इकाईयों के लिए भी नयी संभावनाए पनप रही है। वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों पर आधारित उपकरणों के उपयोग को बढावा देने के लिए विशेष छूट दी जा रही है। साथ ही इन उपकरणों के निर्माताओं के लिए भी विशेष योजनाएं संचालित की जा रही है व कई सुविधाएं दी जा रही है।