अब महाकाल और ओंकारेश्वर के दर्शन होंगे आसान, हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे श्रद्धालु, इस दिन से शुरू होगी सर्विस

Deepak Meena
Published on:

Air Service In MP : मध्यप्रदेश के धार्मिक पर्यटकों के लिए खुशखबरी! 16 जुलाई से शुरू हो रही है हेलीकॉप्टर धार्मिक पर्यटन सेवा। इस सेवा के माध्यम से श्रद्धालु आसमान से उड़ान भरकर उज्जैन के महाकालेश्वर और खंडवा के ओंकारेश्वर के दर्शन कर सकेंगे।

बता दें कि, पहले चरण में, दो हेलीकॉप्टर उज्जैन, ओंकारेश्वर, इंदौर और भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे। धीरे-धीरे, सेवा का विस्तार प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों तक भी किया जाएगा। जुलाई में 16 सीटर वाले बड़े हेलीकॉप्टर भी इस सेवा में शामिल किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा।

मध्य प्रदेश सरकार की पहल

यह हेलीकॉप्टर धार्मिक पर्यटन सेवा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल है। इससे प्रदेश में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और श्रद्धालुओं को दर्शन करने में भी आसानी होगी। तो देर किस बात की? अभी से बना लें अपनी यात्रा की योजना और हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर मध्य प्रदेश के अद्भुत धार्मिक स्थलों का आनंद लें!