मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमान अब नई कार्यकारिणी संभालेगी। छह साल बाद संगठन में यह बड़ा बदलाव हो रहा है। 29 वर्षीय महाआर्यमन सिंधिया को छोड़कर सभी पदों पर नए चेहरे चुने गए हैं। सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के प्रतिनिधि के रूप में महाआर्यमन को इस जिम्मेदारी तक पहुंचाने की तैयारी उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीन साल पहले ही शुरू कर दी थी।
साल 2022 में महाआर्यमन को ग्वालियर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाया गया था। अब क्रिकेट के माध्यम से वे अपनी राजनीतिक पहचान मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। राजनीति में आगे बढ़ने का यही सिलसिला सिंधिया परिवार की परंपरा रहा है, जिसे महाआर्यमन भी अपने दादा माधवराव और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों ही कम उम्र में एमपीसीए अध्यक्ष रह चुके हैं।
वार्षिक बैठक का आयोजन इंदौर के होलकर स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए महाआर्यमन अपने पिता के साथ इंदौर पहुंचेंगे। बैठक से पहले वे खजराना मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर कार्यवाही में शामिल होंगे। नई कार्यकारिणी के लिए पूर्व निर्धारित उम्मीदवारों के अलावा किसी अन्य सदस्य ने नामांकन नहीं भरा।
इसी वजह से सभी पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे। नई कार्यकारिणी में महाआर्यमन टीम की कमान संभालेंगे। सचिव का पद सुधीर असनानी के पास होगा, जबकि उपाध्यक्ष विनीत सेठिया और कोषाध्यक्ष संजय दुआ रहेंगे। सहसचिव की जिम्मेदारी अरुंधति किरकिरे को सौंपी जाएगी। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजीव रिसोडकर, प्रसुन कनमड़ीकरण, विजेस राणा और संध्या अग्रवाल के नाम तय किए गए हैं।