MP

MP दर्दनाक हादसा: NH-46 पर कार डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 1 घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 17, 2024

गुना : नेशनल हाईवे-46 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और नीचे जाकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि मृतक उज्जैन से दर्शन कर ललितपुर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार तेज रफ्तार थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण हादसा हो गया।

MP दर्दनाक हादसा: NH-46 पर कार डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 1 घायल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में इनकी गई जान:

अशोक श्रीवास्तव (55 वर्ष)
विनीता श्रीवास्तव (52 वर्ष)
मनोज पांडे (30 वर्ष)

घायल:

अभिषेक श्रीवास्तव (25 वर्ष)