मध्यप्रदेश में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। भिंड में कलेक्टर द्वारा विधायक को उंगली दिखाने पर स्थिति इतनी बिगड़ी कि विधायक ने कलेक्टर पर हाथ उठाने जैसी नौबत तक ला दी। इससे पहले भी डिंडौरी, चाचौड़ा और पिछोर के तीन भाजपा विधायक अपने-अपने जिलों के कलेक्टर और एसपी से आमने-सामने हो चुके हैं। कहीं कलेक्टर पर जनसुनवाई न करने और विकास कार्य रोकने के आरोप लगे तो कहीं एसपी पर मनमानी करने की शिकायतें दर्ज हुईं। लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रदेश में अधिकारियों और भाजपा विधायकों के रिश्तों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बुधवार को खाद की कमी को लेकर किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह कलेक्टर से मिलने पहुंचे। मुलाकात के दौरान मामला अचानक इतना बढ़ गया कि किसानों और समर्थकों की मौजूदगी में विधायक का गुस्सा भड़क उठा और वे सीधे कलेक्टर से भिड़ गए। बताया जा रहा है कि खाद विवाद के बीच कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने विधायक की ओर उंगली उठाई, जिस पर नाराज़ होकर विधायक ने मुट्ठी तान ली और हमला करने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें तुरंत रोक लिया।
प्रभारी मंत्री के हस्तक्षेप के बाद थमा विवाद
घटना की सूचना मिलते ही एडीएम और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधायक को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। धरने पर बैठे कुछ लोगों ने तो स्पष्ट कहा कि कलेक्टर को हटाए बिना वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। इसी दौरान प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने फोन पर विधायक से बात की और उन्हें समझाया। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत हुआ और विधायक अपने समर्थकों के साथ धरना छोड़कर वापस लौट गए।
कलेक्टर-विधायक भिड़ंत से मचा हंगामा
इस दौरान विधायक के समर्थक जहां कलेक्टर को चोर बोलते दिखाई दिए, तो वहीं कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव विधायक की तरफ देखते हुए रेत चोरी नहीं चलने दूंगा कहने लगे। बताया जा रहा है कि कलेक्टर रेत खदाने नहीं चलने दे रहे हैं। इसी कारण विधायक गुस्सा हैं। कलेक्टर और विधायक के बीच पिछले काफी दिनों से अनबन की खबर सामने आ रही है। तीखी नोकझोंक के बाद विधायक कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए थे।
जीतू पटवारी का सरकार पर सीधा हमला
मप्र के @BJP4MP विधायक मित्रों!
भिंड के अपने साथी विधायक श्री नरेंद्र सिंह जी कुशवाह से थोड़ी-सी प्रेरणा लें! आज उन्होंने कलेक्टर बंगले के बाहर धरना/प्रदर्शन किया और किसानों को खाद नहीं मिलने पर अपनी मुखर आपत्ति दर्ज करवाई!हो सकता है उनके ऐसे सार्वजनिक आचरण से कुछ विधायक असहमत… pic.twitter.com/rF8GVgLlnQ
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 27, 2025
विधायक और कलेक्टर के बीच हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का प्रशासन पूरी तरह भ्रष्ट है और इसकी हकीकत अब उनके ही विधायक ने सामने ला दी है। पटवारी ने कहा कि हम पहले से कहते रहे हैं कि मोहन सरकार का मिशन 50 प्रतिशत से ज्यादा कमीशन पर आधारित है और अब यह सच साबित होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रदेश में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और खाद की कोई कमी नहीं है, तो आखिर विधायक कलेक्टर से उलझ क्यों रहे हैं?