MP Global Investors Summit 2025 : CM मोहन यादव लॉन्च करेंगे बायो फ्यूल योजना, जानें क्या हैं इसकी खासियत?

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में मुख्यमंत्री मोहन यादव बायो फ्यूल योजना पेश करेंगे, जो पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है।

MP Global Investors Summit 2025 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जो भोपाल में 24-25 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस समिट में भारत और विदेशों से उद्योगपति, निवेशक और उद्यमी भाग लेंगे। समिट के दौरान कई नई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘LiFE’ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) विजन के तहत बायो फ्यूल योजना प्रमुख होगी।

क्या है बायो फ्यूल योजना?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी दी कि इस योजना को GIS-2025 में प्रस्तुत किया जाएगा। यह योजना पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है और यह प्रधानमंत्री मोदी के ‘LiFE’ अभियान के सिद्धांतों पर आधारित है।

योजना के प्रमुख लाभ

इस योजना में बायो सीएनजी, बायोमास ब्रिकेट और पेलेट, तथा बायोडीजल जैसे हरित ईंधन शामिल हैं। सरकार बायो फ्यूल यूनिट स्थापित करने के लिए 200 करोड़ रुपये तक का निवेश प्रोत्साहन (BIPA) प्रदान करेगी। इसके अलावा, बिजली, पानी, गैस पाइपलाइन, सड़क, जल निकासी और कचरा प्रबंधन प्रणाली के लिए भी 5 करोड़ रुपये तक की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की कृषि क्षमता का अधिकतम उपयोग करना और नवाचार को बढ़ावा देना है।