MP Election 2023: बीजेपी ने की एक और नाम की घोषणा, अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को दिया टिकट

RishabhNamdev
Published:

MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें कई बड़े नाम शामिल है। जिसमे मुख्यतौर पर कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल है। अब इसके बाद एक और बड़ा नाम भाजपा की और से जोड़ा गया है। जानकारी मुताबिक अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को टिकट दिया गया है।

MP Election 2023: बीजेपी ने की एक और नाम की घोषणा, अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी को दिया टिकट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम मौजूद है। जिन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने पांच सांसदों को टिकट दिया है। सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर 1 से, प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर से चुनाव लड़ेंगे।