मोनालिसा मणिपुर डायरीज में निभाएंगी रिटायर्ड फौजी की बेटी का किरदार, एक्टिंग की बारीकियां सीखने के लिए मुंबई रवाना

महाकुंभ में माला बेचने वाली महेश्वर की मोनालिसा भोंसले को फिल्म 'द मणिपुर डायरीज' में अनुपम खेर की बेटी का किरदार निभाने का मौका मिला है। वह फिल्म में एक रिटायर्ड फौजी की बेटी का रोल निभाएंगी, जो सेना में जाने का सपना देखती है।

महाकुंभ में माला बेचने वाली महेश्वर की मोनालिसा भोंसले को बॉलीवुड में बड़ा मौका मिला है। मोनालिसा को फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की बेटी का किरदार निभाने का प्रस्ताव मिला है। अनुपम खेर इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।

मोनालिसा निभाएंगी रिटायर्ड फौजी की बेटी का किरदार

फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा को रिटायर्ड फौजी की बेटी का किरदार निभाने का अवसर मिला है। उनका किरदार एक ऐसी लड़की का है, जो सेना में जाने का सपना देखती है और अपने इस सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करती है।

निर्देशक सनोज मिश्रा ने कहा, “मोनालिसा इस भूमिका के लिए एकदम उपयुक्त हैं। मैं ऐसे ही किसी नए चेहरों की तलाश में था और महाकुंभ में उनका वीडियो देखकर मुझे उनके उत्साह ने प्रभावित किया। यही कारण था कि मैंने मोनालिसा को यह फिल्म ऑफर की।”

एक्टिंग की बारीकियां सीखने के लिए मुंबई रवाना

मोनालिसा, अपने बड़े पापा विजय पटेल और चचेरी बहन रूपना पटेल के साथ शनिवार को इंदौर से मुंबई के लिए रवाना हो गईं। वह 3 महीने तक मुंबई और कोलकाता में एक्टिंग की बारीकियां सीखेंगी, और फिर फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगी। फिलहाल, लंदन में चल रही इस फिल्म की शूटिंग में दीपक तिजोरी, मुकेश तिवारी और अमित राव जैसे नामी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।