मोहन सरकार की बड़ी पहल, 2026 में बढ़ सकती है लाड़ली बहना योजना की राशि, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 30, 2025
ladali behna yojana

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए नया साल विशेष खुशियाँ लेकर आ सकता है। बता दें की साल 2026 में लाड़ली बहनों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि की संभावना है, जिसकी योजना स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बनाई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस तैयारी में हैं कि साल 2026 से लाड़ली बहनों के खातों में बढ़ी हुई राशि जमा की जाए। वर्तमान में प्रदेश सरकार लगभग 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में प्रति माह 1,500 रुपये ट्रांसफर कर रही है, जिसे बढ़ाकर 1,750 रुपये करने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत 2026 के बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए आवंटित राशि में वृद्धि की संभावना है।

राशि 3 हज़ार रुपए तक बढ़ने की संभव

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कई मौकों पर संकेत दे चुके हैं कि लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये तक की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि इस योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को हुई थी, और पहला फॉर्म तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में जंबूरी मैदान में भरा गया था।