हरदा हादसे में घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री उदय प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट

Meghraj Chouhan
Published:

हरदा में भीषण आग को लेकर प्रदेश में अफरातफरी मची हुई है। इस वक्त मंत्री उदय प्रताप सिंह हरदा पहुँच चुके है। वहां उन्होंने पहले हवाईजहाज से घटना स्थल का जायजा लिया और फिर घायलों से मिलने वह शहर के जिला अस्पताल पहुंचे। बीजेपी के पूर्व मंत्री कमल पटेल के साथ उन्होंने घायलों से और उनके परिजनों से मुलाकात की।

जानकारी के मुताबिक हरदा में भीषण आग को लेकर प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गई है। इस हादसे में करीब 11 से ज्यादा मौत और 80 से ज्यादा घायलों की खबर सामने आ रही है। जिसकी वजह से पुलिस और बचाव टीम ने प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। अभी भी फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं। बताया गया है कि जहां कर्मचारी काम कर रहे थे वहां तक रेस्क्यू टीम अब तक जा नही पाई है। आग अभी भी जारी है।

इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर मृतकों और घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के हरदा में एक हृदय विदारक घटना में अवैध फटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की वजह से फैक्ट्री के मजदूरों सहित पास के अनगिनत रहवासी मौत के मुंह में समा गए हैं। राज्य शासन सभी का सहयोग ले कर अधिक से अधिक पीड़ित परिवारों को मदद करें। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।