MP

कुछ ही देर में महापौर भार्गव पेश करेंगे इंदौर का बजट, पत्नी ने लगाया तिलक, मां-पिता ने दिया आशीर्वाद

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 27, 2023

इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अपने नवाचारों में देश में अव्वल है। इंदौर नगर निगम का बजट आज पेश होने जा रहा है। इस बार 7500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश होगा। कुछ ही देर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव का पिटारा खुलने वाला है। चुनावी साल होने की वजह से इस बजट में कई अहम ऐलान भी किए जा सकते हैं। नगर पालिक परिषद का बजट सम्मेलन आज ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में शुरू होगा।

कुछ ही देर में महापौर भार्गव पेश करेंगे इंदौर का बजट, पत्नी ने लगाया तिलक, मां-पिता ने दिया आशीर्वाद

कुछ ही देर में महापौर भार्गव पेश करेंगे इंदौर का बजट, पत्नी ने लगाया तिलक, मां-पिता ने दिया आशीर्वाद

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस बार यहां एक और अनूठी पहल की गई है। शहर के नगर निगम का बजट इस बार पेपरलेस होगा। खास बात यह है कि इंदौर लगातार 6 बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आ चुका है, ऐसे में इंदौर अब लगातार सातवीं बार नंबर-1 आने की कोशिश करेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस वर्ष कोई नया कर नहीं लाया जाएगा। कुछ करों की दर में जरूर बढ़ोतरी होने वाली है।

कुछ ही देर में महापौर भार्गव पेश करेंगे इंदौर का बजट, पत्नी ने लगाया तिलक, मां-पिता ने दिया आशीर्वाद

Also Read – 16 साल बाद जेल से बाहर आया बाहुबली आनंद मोहन, आज सुबह मिली आजादी, DM हत्याकांड में काट रहे थे उम्रकैद की सजा

बताया जा रहा है कि, भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के बजट के तर्ज पर अब इंदौर भी पेपर लेस बजट पेस करने जा रहा है। बजट को लेकर इंदौर नगर निगम ने तैयारियां पूरी कर ली है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव नगर पालिक निगम का अपना पहला बजट पेश करेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव को उनकी माँ ने दहीं शक्कर खिलाया और पिता ने आशीर्वाद दिया। पत्नी जूही भार्गव द्वारा तिलक लगा कर आरती उतारी गई। बजट के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव संपूर्ण एमआईसी के साथ राजवाडा से सिटी बस में रवाना हो गए है।

कुछ ही देर में महापौर भार्गव पेश करेंगे इंदौर का बजट, पत्नी ने लगाया तिलक, मां-पिता ने दिया आशीर्वाद