16 साल बाद जेल से बाहर आया बाहुबली आनंद मोहन, आज सुबह मिली आजादी, DM हत्याकांड में काट रहे थे उम्रकैद की सजा

Share on:

पटना। डीएम जी. कृष्णय्या हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे बिहार के बाहुबली राजनेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह आज सुबह सहरसा जेल से रिहा हो गए। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह आज सुबह 4.30 बजे जेल से बाहर आये। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल में थे। वह 16 साल बाद जेल से रिहा हुए है।

जानकारी के मुताबिक, दिवंगत IAS कृष्णय्या की पत्नी उमा देवी इस रिहाई पर दु:ख जता चुकी हैं। रिहाई के एक दिन पहले पटना हाईकोर्ट में इसके खिलाफ जनहित याचिका (PIL) दायर हुई है। आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में PIL दायर की गई है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राज्य प्रभारी अमर ज्योति की ओर से यह दायर की याचिका दायर की गई है।

Also Read – ChatGPT की मदद लेकर बनाया Resume तो नौकरियों की आ गई बाढ़ , कम्पनियों ने भी की CV तारीफ

आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार सरकार की तीखी आलोचना भी हो रही है। आनंद मोहन के साथ 27 अन्य कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया गया। गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने आनंद मोहन सिंह की रिहाई का विरोध किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, साल 1994 में गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन सिंह ने कृष्णैया की हत्या कर दी थी।