मालिनी गौड़ का बड़ा बयान – कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार नहीं दे पाएगा चुनौती

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 10, 2023

न्यूज़ अपडेट: मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल हर तरफ देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में इंदौर के चार नंबर विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर मालिनी गौड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। दरअसल विधानसभा 4 को “छोटी अयोध्या” से भी जाना जाता है।

बीते 30 सालों से इस विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस विजयी होने में नाकाम रही है। भाजपा पिछले कई समय से गौड़ परिवार को ही टिकट देती है, और एक बार फिर मालिनी गौड़ भाजपा की उम्मीदवार बनी है।

मालिनी गौड़ का जवाब

मालिनी गौड़ ने कहा कि उनके कोई विरोध नहीं थे और सभी भाजपा के कार्यकर्ता और परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करने की बात साथ ही जीतने के बाद हमेशा जनता के बीच रहने की बात कही है।

कांग्रेस की चुनौती

वही एक तरफ कांग्रेस की तरफ से अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गयी है। लेकिन मालिनी गौड़ ने दावा किया है – कि कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार चुनौती साबित नहीं होगा, क्योंकि बीजेपी की सक्रियता ही ताकत है और जनता को बीजेपी का काम पसंद आता हैं।