मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह के बेटे मणि नागेंद्रसिंह पटेल उर्फ मोनू पटेल का अचानक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि ब्रेन हेमरेज के कारण मोनू पटेल की मौत हुई है। हालांकि, डॉक्टरों ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय मोनू पटेल श्रीधाम स्थित अपने घर पर सो रहे थे जब देर तक नहीं उठे तो घरवालों को शक हुआ और वह किसी तरह दरवाजे खोल कर उनके कमरे में गए और उन्हें उठाने का प्रयास किया। किंतु मोनू के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो उन्हें तुरंत गोटेगांव सामुदायिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Also Read : अगर आपको भी सुबह उठते ही होता है सिर दर्द, जानें इसके पीछे का कारण
हालाँकि प्रारम्भिक जांच में मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही विधायक जालम सिंह गोटेगांव पहुंच चुके हैं। विधायक के घर पर समर्थकों और रिश्तेदारों का जमावड़ा है। बता दें कि इसी महीने 12 अप्रैल को मोनू पटेल को एक दलित युवक पर सामूहिक हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, कुछ दिनों बाद हाईकोर्ट से उसे जमानत मिल गई।