ग्वालियर में शुक्रवार से दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के समापन दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उद्घाटन अवसर पर पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश देश का प्रमुख पर्यटन केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य को अग्रणी पर्यटन गंतव्य बनाने के लिए ट्रैवल और टूर ऑपरेटर, होटल व्यवसायी, हितधारक और विभाग को मिलकर कार्य करना होगा।
यह कॉन्क्लेव राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू होंगे सहभागी
ग्वालियर किले में 30 और 31 अगस्त को योग सत्र एवं हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही चयनित अतिथियों और प्रतिनिधियों के लिए फैमिलियाराइजेशन टूर (FAM Tour) भी रखा गया है, जिसका मकसद प्रतिभागियों को ग्वालियर और आसपास के पर्यटन स्थलों की संभावनाओं से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराना है।
फिल्म इंडस्ट्री का नया हब बना मध्यप्रदेश
प्रसिद्ध अभिनेता फैसल मलिक ने कहा कि मध्यप्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और आकर्षक लोकेशन्स फिल्म निर्माताओं को विशेष रूप से लुभाती हैं। यहां के लोगों का फिल्म–फ्रेंडली रवैया और शासन–प्रशासन का सहयोग उल्लेखनीय है। विविधता से भरपूर इन लोकेशन्स के कारण ही मध्यप्रदेश लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मकारों की पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।
संस्कृति और पर्यटन के नए आयामों पर चर्चा
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में दो प्रमुख सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें “Tourism as a Cultural Bridge – Branding Gwalior and Heartland of MP” तथा “Gwalior and Chambal Rising – Inbound Appeal through Heritage, Luxury and Experience” विषयों पर पैनल डिस्कशन होंगे।
इन्फ्लुएंसर्स के जरिए बढ़ेगा एमपी पर्यटन का प्रचार
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के तहत ग्वालियर के इम्पीरियल गोल्फ रिसॉर्ट में ‘MPT Influencer Meet’ आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने सक्रिय भागीदारी की।
प्रदेश की कला और संस्कृति बनी वैश्विक आकर्षण
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक एवं पर्यटन व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक जड़ें बेहद गहरी हैं और यहां की पारंपरिक कलाओं को देखने के लिए पर्यटक दुनिया भर से आते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ नीतियां लागू की गई हैं और निवेशकों को आकर्षक इंसेंटिव भी दिए जा रहे हैं। इस प्रकार का निवेश ग्वालियर–चंबल और सागर क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता एवं सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में अहम साबित होगा।