लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 6 हजार की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथों पकड़ा, एरियर्स दिलाने के एवज में मांगी थी घूस

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 12, 2024

कटनी : मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का बोलबाला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कटनी जिले के बड़वारा जनपद कार्यालय से सामने आया है। दरअसल, बड़वारा जनपद कार्यालय में पदस्थ लिपिक प्रभारी लेखपाल संजय चतुर्वेदी ने ग्राम सचिव जितेंद्र सिंह बघेल से एक अविश्वसनीय काम के लिए रिश्वत मांगी।


उन्होंने एरियर्स दिलाने के नाम पर 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग रखी। जितेंद्र सिंह बघेल ने इस रिश्वतखोरी से हार नहीं मानी और उन्होंने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद, बुधवार दोपहर को लोकायुक्त की एक आठ सदस्यीय टीम ने एक साहसिक कार्य करते हुए संजय चतुर्वेदी को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना जनता के लिए एक बड़ी राहत है और यह दर्शाती है कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। संजय चतुर्वेदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।