MP के जबलपुर में देर रात NIA की छापेमार कार्रवाई, कई ठिकानों पर रेड, इलाके सील, हिरासत में कई लोग

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 27, 2023

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी की है। NIA की टीम कई मामलों में आरोपित अब्दुल रज्जाक के साथी मकसूद कबड्डी और आहट अल्लाह अंसारी अधिवक्ता के घर पहुंची है। बताया जा रहा है कि, बड़ी ओमती इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। छोटी ओमती इलाके में एडवोकेट आहद उल्लाह अंसारी के घर पर छापे के दौरान तनाव की स्थिति बन गई।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग मामले की चल रही जांच के तहत जबलपुर में छापेमारी की है। NIA ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। NIA की टीम ने तीन अलग-अलग ठिकानों पर कार्यवाही की है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि NIA ने जिन ठिकानों पर कार्रवाई की है वह सभी ठिकाने अब्दुल रज्जाक से संबंधित है। भोपाल और दिल्ली से आई टीम न्यायालय से सर्च वारंट लेकर पहुंचीं।

Also Read – Breaking News: MI Vs GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया

टीम ने कार्यवाही करते हुए यहां से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा प्राप्त किया है। पुलिस ने बड़ी ओमती इलाके को सील कर दिया है। जांच एजेंसी को मौके पर आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने की भी जानकारी सामने आई है। छापेमारी से पहले जांच एजेंसी पूरी तैयारी के साथ वकील के ठिकाने पर पहुंची थी और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। रेड हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक, मकसूद कबादी और उल्लाह अंसारी के ठिकानों पर हुई।