छिंदवाड़ा में जनता के बीच भावुक हुए कमलनाथ, अपील करते हुए कहा- आप आखरी दम तक मेरा साथ देना

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 29, 2024

छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने का बड़ा बयान सामने आया है. कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है और छिंदवाड़ा की जनता से भावुक अपील की है.


कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश में 20 साल से भाजपा की सरकार है. भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन छिंदवाड़ा की जनता के काम तो मैं ही करता हूं. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता के काम नहीं रुकेंगे. सबके काम करने की गारंटी मैं लेता हूं.

वहीं छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ ने भावुक अपील करते हुए कहा कि आप आखरी दम तक मेरा साथ देना. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 44 साल में छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. आज देश में छिंदवाड़ा की अपनी पहचान है.