कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष पर लगाया आरोप, कहा – कांग्रेस बाबर की समाधि पर जा सकती है लेकिन राम मंदिर नहीं

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 29, 2024

इंदौर : मध्यप्रदेश की राजनीति इस वक्त काफी ज्यादा गर्मी हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन वापस लेना और भारतीय जनता पार्टी के दामन थाम लेना काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बन गया है। अब आरोप – प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है, जहां एक और भारतीय जनता पार्टी अक्षय कांति बम का स्वागत कर रही है तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता उन पर हमला बोलते हुए नजर आ रहे हैं।


इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने तो बीजेपी पर बड़े आरोपी लगाए है इन सब के बीच कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अक्षय बम में दृढ इच्छाशक्ति है। उनके बीजेपी में प्रवेश पर अभिनंदन करता हूं।

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। ऐसे लोग बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं जिन्होंने दलितों का आरक्षण छीना है। जम्मू कश्मीर में 70 सालों से दलितों को आरक्षण नहीं मिला था। वे कह रहे हैं कि बीजेपी को आरक्षण विरोधी बता रही है। वर्तमान कांग्रेस महात्मा गांधी की नहीं बल्कि अर्बन नक्सल, मुस्लिम लीग और वामपंथी लोगों से घिरी है। वे लोग बाबर की समाधि पर जा सकती है लेकिन राम के मंदिर में नहीं जा सकते।

वहीं इस दौरान अक्षय बम ने कहा कि राष्ट्र हित की भावना, एक भारत श्रेष्ठ भारत, सनातन धर्म की रक्षा के लिए यह कदम उठाया। मंजिल पर चलना शुरु किया था। बस रास्ता बदला है। जिस रास्ते पर राष्ट्रभक्त, दलित, सनातन प्रेमी हैं अब वही मेरा रास्ता है।