Job Vacancy: इंदौर के TCS कैंपस में निकली बम्पर वैकेंसी, इतने पदों के लिए उमीदवार कर सकते है आवेदन

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 15, 2024

देश में बढ़ती बेरोजगारी को देख सभी युवा चिंतित है। प्राइवेट सेक्टर हो या सरकारी नौकरी हर तरफ पद कम और उमीदवार ज्यादा है। इसी बीच जॉब सर्चिंग युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। मध्य प्रदेश में इंदौर की टाटा कंसलटेंट सर्विस (टीसीएस) ने डेटा एनालिस्ट के पद के लिए भर्ती निकाली है।

टीसीएस ने कुल 800 पदों पर यह भर्ती निकली है। सामान्य तौर पर उम्मीदवारों की तुलना में यह संख्या काफी कम है। मगर, वहीं दूसरी तरफ इन 800 पदों से एक बड़ी संख्या अपने सपनों को साकार कर सकती है। बता दें कि आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से बीकॉम, बीएएफ, बीबीआई, बीबीए, बीबीएम, बीएमएस, बीए, बीएससी (नॉन सीएस और आईटी) स्ट्रीम नवीन स्नातक 2021, 2022, और 2023 में उत्तीर्ण होना चाहिए।

Job Vacancy: इंदौर के TCS कैंपस में निकली बम्पर वैकेंसी, इतने पदों के लिए उमीदवार कर सकते है आवेदन

मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स विकास कार्पोरेशन के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारकेश सराफ ने कहा कि इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 से 24 फरवरी 2024 तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सुपर कारिडोर इंदौर स्थित टीसीएस कैंपस में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में शामिल होने के पूर्व आवेदक को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://nextstep.tcs.com/campus/#/ पर करना आवश्यक है।

साक्षात्कार के लिए जरुरी दस्तावेज:

बायोडाटा की अपडेट प्रति

आईडी कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

कोविड सर्टिफिकेट

ऑनलाईन भरे गए फार्म का प्रिंट