जीतू पटवारी बोले- हर जिलें में माफिया का राज, इंदौर में राजनीतिक, उज्जैन में जमीन माफिया: कहा- कर्ज, अपराध और …

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: May 8, 2024

देश में चुनावी दौर जारी है। देश के हर हिस्से में चौथे चरण के मतदान की तैयारी की जा रही है। लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूर्ण हो चुके है। चुनावी दौर यानी जुबानी जंग जारी। मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की BJP सरकार और सीएम मोहन यादव पर कटाक्ष किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए राज्य के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग माफियाओं के राज को परिभाषित कर सरकार पर हमला बोला गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, जब मैं कहता हूं कि कर्ज, अपराध और भ्रष्टाचार मध्य प्रदेश की पहचान है।

जीतू पटवारी बोले- हर जिलें में माफिया का राज, इंदौर में राजनीतिक, उज्जैन में जमीन माफिया: कहा- कर्ज, अपराध और ...

उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं कहता हूं कि आपके ‘सुशासन’ में माफिया फल-फूल रहा है तो व्यक्तिगत तौर पर मेरे खिलाफ FIR दर्ज करा दी जाती है।’ लेकिन, ये सच्चाई है। पटवारी ने आगे बताया कि अगर ऐसे जिलों की सूची बनाई जाए तो हर जिले में नए माफिया नजर आएंगे। पर्ची की लाज रखें, माफिया को काबू करें।