इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में जारी लगातार बारिश से जलापूर्ति को लेकर बनी सभी आशंकाएँ दूर हो गई हैं। शहर के प्रमुख तालाब लबालब भर चुके हैं और जलस्रोतों में पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। पश्चिम इंदौर की प्यास बुझाने वाला मुख्य स्रोत यशवंत सागर तालाब भी अपनी पूरी क्षमता तक भर चुका है। अतिरिक्त पानी निकालने के लिए देर रात इसका एक गेट खोला गया था, जिसे सुबह पुनः बंद कर दिया गया। वर्तमान में तालाब का जलस्तर 17.5 फीट है, जिससे आने वाले दिनों में सुचारू जल आपूर्ति बनी रहेगी।
इस तालाब की कुल क्षमता 18 फीट है। इसके साथ ही बड़ी बिलावली तालाब भी लगभग भरने की स्थिति में पहुँच चुका है, जहाँ फिलहाल 15 फीट पानी मौजूद है। इस तालाब से भंवरकुआ क्षेत्र को प्रतिदिन तीन से चार एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है।
सालभर मिलेगा 30 एमएलडी पानी
इंदौर में अब तक 22 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। पिछले महीने तक यह जिला प्रदेश में सबसे कम बारिश पाने वालों में शीर्ष पर था, लेकिन अब आधा औसत कोटा पूरा हो चुका है। सामान्यतः इंदौर में मानसून के दौरान 35 से 40 इंच बारिश होती है। हाल की अच्छी वर्षा से तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है और आसपास के क्षेत्रों के बोरिंग भी वर्षभर पानी उपलब्ध कराते हैं। शहर का सबसे बड़ा यशवंत सागर तालाब भर जाने से अब पश्चिमी क्षेत्र में पूरे साल निर्बाध जलापूर्ति संभव होगी।
तालाब से प्रतिदिन 30 एमएलडी पानी लिया जाता है, जिससे पाँच टंकियों को भरा जाता है। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में सीधी जलापूर्ति भी की जाती है। शुक्रवार को इंदौर में अधिक बारिश नहीं हुई, लेकिन महू में हुई तेज वर्षा से यशवंत सागर तालाब लबालब हो गया। वर्तमान में बड़ा सिरपुर तालाब का जलस्तर 11.8 फीट, छोटा सिरपुर तालाब का जलस्तर 14.9 फीट और पिपलियापाला तालाब का जलस्तर 12.1 फीट दर्ज किया गया है।