6 दिन के लिए खुलेगा पूरा इंदौर

Akanksha
Published on:

 

इंदौर। आज शाम एकाएक बुलाई गई क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में शहर को 30 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक खोलने पर सहमति बनी है। इसके लिए कलेक्टर मनीष सिंह आदेश जारी करेंगे। समिति के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण मुरारी मोघे ने बताया कि अभी समिति के सदस्य विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मनोज पटेल तथा भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, राजेश सोनकर ने कलेक्टर और डीआईजी के साथ मीटिंग की है, उसमें विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन की ओर से जो सुझाव आए थे, उसको प्रशासन के सामने रखा गया। सभी व्यापारी एसोसिएशन ने त्योहारों को देखते हुए पूर्ण शर्तों के साथ अपनी दुकानें खोलने की अनुमति मांगी थी, जिस पर यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह जल्द ही आदेश जारी करेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि आज हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 30 जुलाई से 4 अगस्त तक इंदौर शहर के सभी बाजारों को पूरी तरह से खोला जाएगा। आपदा प्रबंधन समूह ने अपील की है कि इस दौरान जो भी व्यक्ति हाई ब्लड प्रेशर शुगर आदि गंभीर बीमारियों के मरीज हैं वह संभव हो तो बाहर ना निकलें। मोघे ने कहा कि शहर के विभिन्न बाजारों के संगठनों ने स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और खरीददारों को मास्क लगवाने की जवाबदारी ली है। व्यापारियों से कहा गया है कि जो लोग बिना मास्क के सामान खरीदने आएं उन्हें बिल्कुल सामान नहीं दिया जाए ।  मोघे ने कहा कि अब इंदौर की जनता को अपनी जवाबदारी निभाना है कि वह इस काल में कितनी सतर्कता रख सकते हैं।