Indore: स्वर्गीय उमेश शर्मा के दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये की मदद करे प्रदेश सरकार- गोपाल कोडवानी

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: September 13, 2022

इंदौर। 13 सितंबर मंगलवार कांग्रेस नेता गोपाल कोडवानी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से मांग है कि प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उनके दोनों बच्चो (एक बेटा एक बेटी) पर पिता का साया अब नही रहा. इसलिए उमेश शर्मा के दोनों बच्चों को मध्यप्रदेश सरकार ओर प्रदेश भाजपा संगठन उमेश शर्मा के दोनों बच्चो को सरकारी नोकरी दे तथा 50 लाख रुपये की सहायता भी करे।

कोडवानी ने बताया कि हालांकि स्वर्गीय उमेश शर्मा की कमी की भरपाई दो सरकारी नोकरी और 50 लाख रुपये की राशि से नहीं की जा सकती हैं पर शर्मा का बेटा (दिव्यांग है) इस लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से हमारी मांग है कि नैतिकता के नाते दोनों बच्चों को सरकारी नोकरी ओर 50 लाख रुपये की सहायता कर अपना कर्तव्य निभाए।

उमेश शर्मा निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ता और ईमानदार होने के साथ साथ सभी दलों के लोगो के दिलो को अपनी कार्य कुशलता सौम्य व्योवहार से जीत लेते थे. वो भाजपाई होकर भी सभी राजनीतिक दलों के व सभी समाज जनों के चहेते थे ओर हंसमुख व मिलन सार व्यक्तित्व के धनी थे वे हर किसी के दुख में खड़े होकर साथ भी ईमानदारी से देते थे।

Also Read: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से मांगी माफी, फैंस बोले आ गई लाइन पर

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिए अपना पूरा जीवन पार्टी को मजबूत करने के लिए लगा दिया ओर आम जनता की सेवा करने में लगा दिया ऐसे ईमानदार, निष्ठावान समर्पित जांबाज, जुंझारु धाराप्रवाह बोलने वाले प्रवक्ता व पार्टी के सिपाही उमेश शर्मा के परिवार के इस दुख की घड़ी में प्रदेश भाजपा संगठन और प्रदेश सरकार को सहयोग करने के लिए अपना फर्ज निभाना चाहिए क्योकि उमेश शर्मा ने कभी भी सत्ता का सुख नही पाया वे संगठन के प्रमुख ईमानदार सिपाहियों में प्रमुख थे.