Indore News : झोनल अधिकारी स्टॉफ के साथ वार्ड में रोज करेगे भ्रमण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 21, 2021

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस हुई समयावधि बैठक में नागरिको की समस्याओ, शिकायत सुनने और उनके निराकरण करने के लिए समस्त झोनल अधिकारियो को अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय उपयंत्री, सीएसआई, दरोगा के साथ प्रतिदिन झोन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्डो में से किसी एक वार्ड को चिंहित कर चिंहित वार्ड में भ्रमण करने के निर्देश दिये गये। झोनल अधिकारी को उनके झोन क्षेत्र में आने वाले समस्त वार्डो का भ्रमण किया जाना होगा, आज जिस वार्ड में भ्रमण किया तो दूसरे दिन दूसरे वार्ड में भ्रमण करने के भी निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो को निर्देशित करते हुए, कहा कि वह अपने-अपने झोन क्षेत्र के वार्डो में प्रतिदिन किसी एक वार्ड में भ्रमण करेगे तथा भ्रमण करने के पूर्व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी सूचित करेगे और उनके साथ समन्वय स्थापित कर वार्ड का भ्रमण करे और वार्ड कि किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर उसका निराकरण करे।

वार्ड में भ्रमण के दौरान निगम के विभिन्न विभाग जनकार्य, डेनेज, सफाई, स्वास्थ्य, उद्यान, राजस्व, शहरी गरीबी उपशमन, जल वितरण से संबंधित विभाग के स्टाफ, उपयंत्री आदि को साथ लेकर जायेगे, प्रत्येक वार्ड से प्राप्त होने वाली नागरिको की शिकायत, समस्या को रजिस्टर में दर्ज करेगे और निश्चित समय सीमा में उसका निराकरण करेगे।