प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 15, 2022

इन्दौर। शहर में आगामी समय में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट एवं अंतराष्ट्रीय जी-20 समिट को ध्यान में रखते हुए, शहर में और बेहतर पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था एवं इस दौरान कार्यप्रणाली उच्च स्तर की हो इसी उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर राजेश हिंगणकर व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर परिस्थिति में बेहतर कार्यवाही हेतु, संबंधित सभी बातों से अवगत करवाने हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यशालाओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त इंदौर रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में, शहर के विजय नगर, खजराना एवं परदेशीपुरा अनुभाग के सहायक पुलिस आयुक्त, अनुभाग के सभी थाना प्रभारियों व स्टाफ तथा कंट्रोल रूम व डीआरपी लाईन के स्टाफ के लिये एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 15.12.22 को पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया पर किया गया। इस कार्यशाला में विशेष रूप से नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर, अभिषेक गेहलोत, कॉर्पोरेट कंसलटेंट और ट्रेनर सुश्री मूमल सिसौदिया, अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर, सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) आनंद सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात प्रबंधन) बसंत कौल द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट एवं अंतराष्ट्रीय जी-20 समिट के दौरान बेहतर कार्यप्रणाली हेतु आवश्यक संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

अभिषेक गेहलोत द्वारा सभी को हमारे स्वच्छ इंदौर की जो छवि है, उसको बरकरार रखते हुए हम अपनी कार्यप्रणाली इस प्रकार की रखे कि आने वाले मेहमानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखें। मूमल सिसौदिया इस प्रकार के कॉर्पोरेट्स के आयोजन के दौरान काम आने वाली विभिन्न स्किल्स के सबंध में सभी को जानकारी देते हुए, किस प्रकार से हम छोटी छोटी बातों का ध्यान रख इन आयोजन को बेहतर बना सकत है बताया गया।

मनीषा पाठक सोनी द्वारा सभी को इन आयोजन के दौरान अपनी स्वंय का प्रस्तुतिकरण किस प्रकार बेहतर करें कि, आने वाले मेहमानों के सामने हमारी स्वंय, हमारें विभाग और शहर व देश की एक अच्छी व सकारात्मक छवि निर्मित हो, इसके संबंध में आवश्यक व ध्यान रखने वाली बातों के बारें में बताया गया। प्रमोद सोनकर द्वारा इस दौरान आने वाले सभी मेहमानों एवं वीवीआईपी/वीआईपी के लिए उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था हो और उनकी हम सुविधाओं का भी ध्यान रखें इसके बारे में बताया गया।

Also Read : विवादों के घेरे में बेशर्म रंग गाना, शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी

बसंत कौल द्वारा इन आयोजनों के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था और पार्किंग प्लान आदि के विषय में ध्यान रखने वाली बातों से अवगत करवाया गया। वहीं आनंद सोनी द्वारा इन आयोजनों के दौरान आने वाले वीवीआईपी एवं वीआईपी के आगमन को ध्यान में रखते हुए, शहर में किस प्रकार चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था हो इस विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए, ध्यान रखने वाली हर छोटी से छोटी बातों एवं सावधानियों के बारें में भी बारिकी से समझाया गया। इंदौर पुलिस द्वारा आगामी प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट एवं अंतराष्ट्रीय जी-20 समिट को ध्यान मे रखते हुए पुलिसकर्मियों के लिये इन प्रशिक्षणों एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर रूप से किया जा रहा है।