महिला फ्रंटलाइन (सफाईमित्र) और समुदायों की जल, सफाई और स्वच्छता की आवश्यकताओं पर कार्यशाला 18 और 19 दिसंबर को

Piru lal kumbhkaar
Published:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम इंदौर में महिला फ्रंटलाइन (सफाईमित्र) और समुदायों के लिए जल, सफाई और स्वच्छता की आवश्यकताओं पर दिनांक 18-19 दिसंबर 2021 को दो दिवसीय कार्यशाला का ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर दिनांक 28 दिसंबर 2021 प्रातः 11 बजे सांसद शंकर लालवानी, नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव, स्वच्छ भारत मिशन डायरेक्टर बिनय झा, स्वच्छ भारत मिशन डिप्टी डायरेक्टर नीलेश दुबे, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थिति में कार्यशाला का शुभारंभ किया जाएगा। उपरोक्त दो दिवसीय कार्यशाला के नॉलेज पार्टनर Usaid, nistha, jhpiego हैं।

must read: विकास कार्यों का लोकार्पण करने, देश के ‘राजा’ आएंगे, महाकाल की नगरी में ?