पेपर में छपी खबर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की त्वरित कार्यवाही

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 25, 2021

इंदौर 25 अक्टूबर, 2021
विगत दिवस एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर “पिता को देख थर-थर कांपने लगता है मासूम” पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संज्ञान लिया गया है। विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी चाइल्ड लाइन को समाचार पत्र में बताए गए बालक की काउंसलिंग करने तथा प्रकरण के संबंध में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने हेतु आदेशित किया गया। बालक की काउंसलिंग तथा अन्य जानकारी के आधार पर बालक की अस्थाई सुपुर्दगी बालक की बुआ को देने के लिए 24 अक्टूबर 2021 को बाल कल्याण समिति इंदौर की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में बालक की 24 घंटे की अस्थाई सुपुर्दगी बालक की बुआ को सौंपी गई। प्रकरण पर आगामी कार्रवाई हेतु बालक की बुआ को बालक के साथ पुन: समिति के समक्ष उपस्थित होने हेतु कहा गया है ताकि आवश्यक प्रक्रिया की जा सके।