हमें माथे पर प्यारा टीका लगाया है, अभी तक तिलक सिर्फ फिल्मों में देखा था, यूके से G 20 में हिस्सा लेने आए डेलीगेट्स

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 13, 2023

इंदौर। इंदौर इस देश का सबसे स्वच्छ शहर है, हमें काफी कुछ बताया गया है यहां के बारे में हम मीटिंग के बाद शहर भ्रमण पर निकलेंगे, और यहां के खान पान को चखेंगे। युनाइटेड किंगडमसे आए स्टैन बताते है कि हम तीन लोग यहां हिस्सा लेने पहुंचे है, हमने भारतीय फिल्मों में माथे पर इस तरह का टीका देखा था, हमें भी माथे पर चंदन का टीका लगाया है, जो की अच्छा लग रहा है, वहीं इस देश की संस्कृति के बारे में अभी तक सुना था अब देखने का अवसर मिला।यूनाइटेड किंगडम से तीन लोगों का प्रतिनिधि मंडल G20 के एग्रीकल्चर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे है।

Read More : राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित, जानिए किन मुद्दों पर हुआ हंगामा

यहां की जलवायु खेती के लिए उपयुक्त है।

भारत में एग्रीकल्चर की ग्रोथ के लिए काफी संभावनाएं है, यहां की मिट्टी काफी उपजाऊ है, वहीं जलवायु भी कृषि के लिए काफी बेहतर है। हम यहां की कृषि पद्धति, जलवायु और मिट्टी के बारे में जानेंगे और इसमें और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

Read More : इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बांटे करीब 2 करोड़ रुपये के मोबाइल, पढ़ें क्या है पूरा मामला

इन देशों से आए है प्रतिनिधि मंडल

इंदौर में G 20 कार्यक्रम का आयोजन का आज पहला दिन है, कृषि कार्य के पहले एडीएम के दौरान कई देशों के प्रतिनिधि मंडल ने भाग लिया जिसमें इंडोनेशिया, यूके, जापान, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, रूस, सऊदी अरब और अन्य शामिल हुए है।