राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित, जानिए किन मुद्दों पर हुआ हंगामा

ashish_ghamasan
Updated on:
indian parliament

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में सोमवार की शरुआत हंगामे के बीच हुई। संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है। राज्यसभा में अडानी मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी के बीच राज्यसभा 13 मार्च, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, बजट सत्र का दूसरा सत्र 13 मार्च से शुरू होगा। आज पहले चरण का आखिरी दिन था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर विपक्ष के सांसदों ने JPC की मांग को लेकर हंगामा किया। जिसके बाद उच्च सदन को स्थगित करना पड़ा। इन सबके बिच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा की मांग की थी।

Also Read – Indore Breaking : इंदौर में होगा ऐतिहासिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच

राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण पहले 11 बजकर 50 मिनट तक और फिर 13 मार्च को 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने उपराष्ट्रपति पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। इसपर सभापति धनखड़ भड़क गए। माकपा सांसद डॉ. जॉन ब्रिट्स ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर कर्मचारी पेंशन योजना के तहत उच्च पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तत्काल लागू करने का अनुरोध किया।